Piyush Chawla gets his second wicket. Suryakumar Yadav has to go now. It was Length delivery and Chawla hit it to straight, but Rinku Singh was fielding at Deep midewicket, grabbed the catch very easily. yadav scored 36 off 32 balls.
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को पीयूष चावला ने पवेलियन भेजा. ये पीयूष चावला का मैच में दूसरा विकेट है. इससे पहले उन्होंने इविन लुईस को आउट किया था. चावला की एक लेंथ बॉल को यादव ने सीधा खेला. लेकिन, थोड़ा और दम लगाना था. डीप मिडविकेट पर खड़े रिंकू सिंह ने यादव का कैच लपका. सूर्यकुमार यादव 32 गेंदों में 36 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्के लगाए.